गरिमा सिंह ने किए 14 श्रमिकों को कार्ड वितरित, कहा- हर वर्ग के लिए काम कर रही
अमेठी
कांग्रेस के संसदीय क्षेत्र अमेठी में कलेक्ट्रेट सभागार में विधायक गरिमा सिंह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने 14 श्रमिकों को कार्ड वितरित कर किया।
विधायक ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की बीजेपी सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे को सार्थक बनाते हुए हर वर्ग के लोगों के लिए कार्य कर रही है। असंगठित कामगारों के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री श्रय योगी मानधन योजना चलाई है।
उन्होंने बताया कि योजना के तहत पंजीकरण कराने वाले असंगठित श्रमिकों को आयु के मुताबिक प्रत्येक माह निर्धारित धनराशि जमा करनी होगी, जिससे 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद उन्हें प्रत्येक माह 3 हजार रुपये पेंशन के रूप में सरकार द्वारा दिया जाएगा।