कुक्षी की भू-अर्जन अधिकारी जानकी यादव ने किया सम्वाद

बड़वानी
आप अपना लक्ष्य सदैव उच्च तय करें। उसके लिए खूब मेहनत करें। आवष्यक नहीं है कि एक बार में सफलता मिल ही जाये। असफलताएं ही भावी सफलता की नींव तैयार करती हैं। आप हताष न हों और प्रयास जारी रखें। प्रत्येक मनुष्य के सामने समस्याएं आती हैं। आपके सामने भी आयेंगी। आप समस्याओं से हारे नहीं, उनका सामना करें और उनसे जीतें। खराब समय में धैर्य रखें और उसके गुजर जाने की प्रतीक्षा करें। कोई भी क्षति इतनी बड़ी नहीं होती है कि उसके लिए आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाया जाये। ज्ञान ही शक्ति है। स्वयं को ज्ञानवान बनायें। हर जगह से सीखें। हर व्यक्ति से सीखें। कोई सिखाने वाला न हो तो तकनीकी की सहारा लें। गुगल की सहायता से रिसर्च करें। अंततः आप अपना लक्ष्य अवष्य ही प्राप्त कर लेंगे।

उक्त बातें एसबीएन पीजी कॉलेज, बड़वानी के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ में प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से कॅरियर बनाने के लिए उत्सुक युवा विद्यार्थियों से अनौपचारिक सम्वाद करते हुए धार जिले के कुक्षी की डिप्टी कलेक्टर और भू-अर्जन अधिकारी सुश्री जानकी यादव ने कहीं। उन्होंने प्रषासनिक सेवा में आने के पहले की तैयारी से लेकर प्रषासनिक सेवा करने के दौरान सामने आने वाली चुनौतियों पर विस्तार से प्रकाष डाला।

कार्यकर्ता प्रीति गुलवानिया और अंतिम मौर्य ने बताया कि सुश्री जानकी यादव के  साथ सम्वाद करके विद्यार्थियों ने नई ऊर्जा की अनुभूति की। डॉ. दिलीप माहेष्वरी ने कहा कि सुश्री यादव के विचार टूटे हुए मन को फिर से जोड़ने तथा नया साहस उत्पन्न करने वाले थे। कॅरियर काउंसलर डॉ. मधुसूदन चौबे ने बताया कि उच्च प्रषासनिक अधिकारी से चर्चा करके युवा प्रेरित हुए। प्राचार्य डॉ. एनएल गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित इस सम्वाद में संजय सोलंकी, गौरव सोलंकी, पवन परिहार, ग्यानारायण शर्मा ने सहयोग किया। आभार डॉ. दिलीप माहेष्वरी ने व्यक्त किया।