कुपोषित बच्चों को पोषण पुर्नवास केन्द्रों में प्राथमिकता के साथ भर्ती कराएं
उमरिया
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को निर्देशित किया कि कुपोषित बच्चों को पोषण पुर्नवास केन्द्रों में भर्ती करे। उन्हें टेक होम राशन की भी मानीटरिंग करनें के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी उमरिया को निर्देशित किया कि जिन क्षेत्रों में नगर में उमरार जलाशय वाटर सप्लाई का कार्य पूरा हो चुका है, उन क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति की जाए। श्रमिको के लिए मंगल भवन के पास श्रमिक शेड निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला श्रम अधिकारी को तेंदू पत्ता संग्राहकों का पंजीयन संबल पोर्टल में करानें के निर्देश दिए। बैठक में वर्तमान में रासायनिक उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण के संबंध में भी चर्चा की गई।