कृति सेनन ने भेजा अक्षय कुमार और रितेश को भावुक संदेश

कृति सेनन ने भेजा अक्षय कुमार और रितेश को भावुक संदेश

बॉलिवुड में अपनी साफ-सुथरी छवि वाली ऐक्‍ट्रेस कृति सेनन ने अपने को-स्‍टार अक्षय कुमार और रितेश देशमुख को सोशल मीडिया पर भावुक संदेश भेजे हैं। 'हाउसफुल-4' में ये तीनों एक साथ काम कर रहे हैं। अब फिल्‍म की शूटिंग पूरी होने पर कृति ने अक्षय और रितेश को मेसेज किए हैं।

कृति अक्षय और रितेश के साथ पहली बार किसी फिल्‍म में काम कर रही हैं। उन्‍होंने इन दोनों के साथ काम करने के अपने अनुभव को सोशलमीडिया पर शेयर किया है। कृति ने अपने इंस्‍टाग्राम हैंडल पर अक्षय कुमार के लिए लिखा है, 'दिलवाला अपनी जिंदादिल मुस्‍कान के साथ। सर आपके साथ काम करने का अनुभव बहुत ही शानदार रहा। मेरे साथ इतने अच्‍छे होने के लिए आपका शुक्रिया। आप बहुत ही फनी और बहुत ही पंजाबी हैं। किसी भी सीन में कुछ नया डालने की आपकी कोशिश बहुत ही शानदार रिजल्‍ट देती है।'


कृति ने रितेश देशमुख के लिए लिखा है, 'रिट्स, मैं जितने अच्‍छे लोगों को अभी तक जान पाई हूं, आप उनमें से एक हैं। मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि मैं आपको जानती हूं। एक शानदार ऐक्‍टर और एक अच्‍छे इंसान। आप हमेशा ऐसे ही रहिएगा। मैं आप लोगों को हमेशा मिस करूंगी।'


इससे पहले कृति ने अपनी डेब्‍यू फिल्‍म 'हीरोपंती' में साजिद नाडियाडवाला के साथ काम किया था। उसके बाद से कृति ने बॉलिवुड की कई फिल्‍में कीं और अपनी अलग पहचान बनाई है। उनकी आखिरी फिल्‍म 'बरेली की बर्फी' भी दर्शकों को पसंद आई है। अब जाकर उन्‍होंने अपनी फिल्‍म 'हाउसफुल-4' की शूटिंग पूरी की है और अब वह अपनी अगली फिल्‍म 'पानीपत' की शूटिंग में बिजी हो जाएंगी।