कैंसर की जंग जीतकर मुंबई लौटीं सोनाली बेंद्रे

कैंसर की जंग जीतकर मुंबई लौटीं सोनाली बेंद्रे

सोनाली बेंद्रे पिछले 6 महीने से न्यू यॉर्क में कैंसर से लड़ाई लड़ रही थीं और अब सोनाली पूरी तरह स्वस्थ होकर भारत वापस आ गई हैं। बीती शाम मुंबई लौटी सोनाली ने जब एयरपोर्ट पर मीडिया कैमरों को देखा तो इमोशनल हो गईं। वह लगातार अपने हाथ जोड़ कर धन्यवाद कह रही थीं।

 

एयरपोर्ट पर सोनाली मीडिया के कैमरे देखकर इमोशनल हो गई और हाथ जोड़कर अपने चाहने वालों को कहा, 'थैंक यू सो मच... मुझे मेरे फैंस ने इतना प्यार दिया है कि मैं उन्हें धन्यवाद कहकर पूरा नहीं कर सकती।'


सोनाली के हज्बंड गोल्डी बहल ने कहा, 'सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। करीब 6 महीने हो चुके हैं, मैं सबको बताना चाहता हूं कि अब सोनाली ठीक हैं, वह बहुत अच्छी तरह रिकवर कर रही हैं। मैं उनके सभी फैंस और चाहने वालों का शुक्रिया करता हूं, जिनके प्यार, प्रेयर और सपॉर्ट से वह स्वस्थ हो गई हैं।

गोल्डी आगे कहते हैं, 'इस समय तक के लिए सोनाली के सभी ट्रीटमेंट पूरे हो गए हैं। सोनाली अब पूरी तरह ठीक हो गई हैं। अब बस हमें रेगुलर स्कैन और रेगुलर चेकअप करवाते रहना होगा, क्योंकि यह एक ऐसी बीमारी है, जो कभी भी दोबारा वापस आ सकती है। इस समय सोनाली पूरी तरह स्वस्थ हैं, हमें इलाज के लिए वापस भी नहीं जाना पड़ेगा, लेकिन इस तरह की बीमारी के लिए सामान्य रूप से भी बीच-बीच में रूटीन चेकअप करवाते रहने होंगे। सोनाली बहुत ही मजबूत महिला हैं, हम सब और आप सब भी उनके साथ हैं।'