Bigg Boss की जीत ने साबित कर दिया मैं फेक नहीं हूं: दीपिका कक्कड़
Bigg Boss 12 की विनर के रूप में दीपिका कक्कड़ को चुना गया। दीपिका ने अपनी इस जीत के लिए परिवार और चाहने वालों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह जीत फैंस के सपॉर्ट के कारण है। दीपिका कहती हैं कि उनकी जीत से यह साबित हो गया है कि इमानदारी और मेहनत से किए गए काम का फल जरूर मिलता है। यह जीत उनकी इमानदारी को साबित करता है। दीपिका के साथ रनर-अप रहे श्रीसंत।
दीपिका बताती हैं, 'जब सलमान खान ने मस्ती करते हुए मेरा हाथ ऊपर किया तो पता ही नहीं चला कि मैं जीत चुकी हूं, लेकिन जब जीत के लिए धमाका हुआ तो मैं समझ गई कि मेरी जीत हुई है। जिन लोगों ने मुझे फेक कहा, मेरे बारे में बुरा-भला कहा, मुझे उनसे किसी भी तरह की कोई भी शिकायत नहीं है। मैं पूरे सीजन में खुद को प्रूव करने में लगी रही कि मैं फेक नहीं हूं। मैंने घर के अंदर कोई भी काम किसी अजेंडे के लिए नहीं किया, जब जिस काम की जरूरत थी, उस समय वह काम किया। फिर चाहे बाथरूम साफ करना हो झाड़ू लगाना हो या फिर किचन में रहना हो। किचन में रहने को लेकर लोगों ने यह भी कहा कि मैंने जानबूझकर एक रणनीति के तहद किचन में काम कर रही थी, जो पूरी तरह गलत था। 10-15 या 20 लोगों के लिए रोज-रोज खाना बनाना आसान काम नहीं है, अगर यह मेरी कोई रणनीति होती तो 2-4 दिन खाना बनाकर हट जाती।'
इस प्रतियोगिता में श्रीसंत के साथ मुकाबले पर दीपिका ने कहा, 'मैंने घर में श्रीसंत को अपना भाई बना लिया था और जीत का यह मुकाबला मेरा उन्ही के साथ था। मैं चाहती थी श्रीसंत यह ट्रॉफी जीतें, लेकिन मेरे लिए यह जीत बहुत मायने रखती थी। सबसे बड़ी और अच्छी बात तो यह थी कि मैं और भाई श्रीसंत इस प्रतियोगिता में अंतिम पायदान तक साथ रहे, हम टॉप 2 में हैं।'
जीत के बाद श्रीसंत के फैंस के ट्रोल्स का निशाना बनी दीपिका कहती हैं, 'ट्रोल्स पर मैं यही कहूंगी कि जब आप शाइन करते हैं, तब कुछ लोग होते हैं जो आप पर ब्लेम करते हैं। सच तो यह है इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है।'
अपनी जीत की वजह बताते हुए दीपिका ने कहा, 'मेरी जीत की काफी सारी वजहें हैं। सबसे पहली यह कि मैंने अपनी इमानदारी कभी भी नहीं छोड़ी। जब रात में सोती थी तो इस बात को लेकर संतुष्ट रहती थी कि खेल के दौरान मैंने कभी किसी को नीचे दिखाने की कोशिश नहीं की। मेरे परिवार का सपॉर्ट भी था, जो बाहर से इस खेल में मेरे साथ था। मेरी जीत यह साबित करती है कि इमानदारी की जीत हमेशा होती है।'
बिग बॉस के घर में क्या सीखा यह बताते हुए दीपिका ने कहा, 'मैंने बिग बॉस के घर में रहकर धैर्य रखना सीखा है क्योंकि असल जिंदगी में हम ऐसे माहौल का सामना नहीं करते हैं, जहां बार-बार आपको नीचा दिखाया जाए और ब्लेम किया जाए।'