कोर सेक्टर्स की थमी रफ्तार, जून में महज 0.2 फीसदी रही वृद्धि दर
मुंबई
अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर सरकार को बहुत बड़ा झटका लगा है। गुरुवार को जारी आधिकारिक आकंड़ों के मुताबिक, 8 बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर जून में बेहद सुस्त रही। जून में इन उद्योगों की वृद्धि दर महज 0.2 फीसदी रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 7.8 फीसदी रही थी। सरकार ने हाल ही में मई के आंकड़ों को संशोधित करके 5.1% बताया था।
बुनियादी उद्योग में कोयला, उर्वरक, बिजली, स्टील, सीमेंट, पेट्रोलियम रिफाइनरी, प्राकृतिक गैर और कच्चे तेल को शामिल किया जाता है। कोयले, उर्वरक, बिजली और स्टील उत्पादन में वृद्धि हुई है, जबकि सीमेंट, पेट्रोलियम रिफाइनरी, प्राकृतिक गैस और कच्चे तेल उद्योग में गिरावट दर्ज की गई है।

bhavtarini.com@gmail.com 
