शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 53,741 करोड़ रुपए बढ़ा
नई दिल्ली
सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से आठ का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) बीते सप्ताह 53,741.36 करोड़ रुपए बढ़ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस का बाजार पूंजीकरण सर्वाधिक बढ़ा है। शीर्ष 10 कंपनियों में से सिर्फ आईटीसी और एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण ही बीते सप्ताह कम हुआ। फायदे में रही अन्य कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस के अलावा एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक मङ्क्षहद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक शामिल रहीं।
रिलायंस का बाजार पूंजीकरण 19,047.69 करोड़ रुपए बढ़कर 8,09,669.50 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसी तरह, टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 12,007.64 करोड़ रुपए बढ़कर 7,74,023.16 करोड़ रुपए, एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 8,569.51 करोड़ रुपए बढ़कर 5,77,598.58 करोड़ रुपए हो गया। कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 7,144.30 करोड़ रुपए बढ़कर 2,47,151.12 करोड़ रुपए, हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 4,578.23 करोड़ रुपए बढ़कर 3,93,403.30 करोड़ रुपए, इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 1,441.65 करोड़ रुपए बढ़कर 3,31,951.71 करोड़ रुपए, भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 669.35 करोड़ रुपए बढ़कर 2,54,395.37 करोड़ रुपए और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 282.99 करोड़ रुपए बढ़कर 2,28,644.74 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
वहीं, दूसरी ओर आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 6,063.49 करोड़ रुपए कम होकर 3,37,901.54 करोड़ रुपए और एचडीएफसी 2,931.69 करोड़ रुपए कम होकर 3,34,256.62 करोड़ रुपए पर आ गया। शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर रही। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एचडीएफसी, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक मङ्क्षहद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा। बीते सप्ताह सेंसेक्स 77.05 अंक मजबूत रहकर 36,546.48 अंक पर बंद हुआ।