यूको बैंक को दिसंबर तिमाही में हुआ 998 करोड़ रुपये का घाटा

यूको बैंक को दिसंबर तिमाही में हुआ 998 करोड़ रुपये का घाटा

नयी दिल्ली
सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 998.74 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।    बैंक को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,016.43 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।    बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय भी पिछले वित्त वर्ष के 3,721.93 करोड़ रुपये से कम होकर 3,585.56 करोड़ रुपये पर आ गयी।
    इस दौरान बैंक का समग्र एनपीए 20.64 प्रतिशत से बढ़कर 27.39 प्रतिशत पर और शुद्ध एनपीए 10.90 प्रतिशत से बढ़कर 12.48 प्रतिशत पर पहुंच गया।    बैंक का शेयर बंबई शेयर बाजार में 3.60 प्रतिशत गिरकर 17.40 रुपये पर आ गया।