कोविड-19: मुश्किल घड़ी में अपनी टीम के साथ खड़े रहेंगे उद्यमी अभिनव बिंद्रा
नई दिल्ली
भारत के इकलौते ओलंपिक स्वर्ण पदक (व्यक्तिगत) विजेता अभिनव बिंद्रा ने कहा है कि कोविड 19 महामारी के चलते उनके दोनों संगठनों में स्टाफ में कटौती नहीं की जायेगी । कोविड 19 के चलते दुनिया भर में भारी मंदी की आशंका जताईजा रही है।
अभिनव बिंद्रा ने ट्वीट किया, ''भारत कोविड 19 महामारी से जूझ रहा है । मैं बहुत ज्यादा करने का दावा तो नहीं करता, लेकिन इस अनिश्चितता के बावजूद मैं वादा करता हूं कि अपनी टीम के साथ डटा रहूंगा । जब तक हो सकेगा मैं करता रहूंगा।''
कोरोना से लड़ने में जुटे कर्मवीरों को मिलेंगे रग्बी विश्व कप के 2021 टिकट
उन्होंने लिखा, ''जब तक हम अपने मरीजों, खिलाड़ियों और क्लाइंट्स की मदद करने को लौट नहीं जाते। बिंद्रा दो संगठन अभिनव बिंद्रा फाउंडेशन और फैसिलिटी फॉर फिजिकल एक्सीलैंस चलाते हैं जिसके भारत में कई केंद्र हैं।''
बता दें कि ऑस्टेलियन फुटबॉल महासंघ ने अपने 70 प्रतिशत स्टाफ को हटाने का फैसला किया है। महासंघ ने यह फैसला इस समय फैली कोरोना वायरस बीमारी के कारण उपजी स्थिति को देखकर लिया है। महासंघ के मुख्य कार्यकारी जेम्स जॉनसन ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “यह फैसला लेना बहुत कठिन था लेकिन संगठन के लिए यह बेहद जरूरी था ताकि हम खेल को जारी रख सकें।”
उन्होंने कहा, “कोविड-19 से पूरे विश्व में इंडस्ट्रीज पर काफी असर पड़ा है और ऑस्ट्रेलिया में फुटबॉल इससे अछूता नहीं है।” ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम के अंतरराष्ट्रीय मैच भी स्थगित कर दिए गए हैं। जॉनसन ने कहा, “हम इस समय ऐसी स्थिति में है कि ग्रासरूट फुटबॉल और ए-लीग को इस समय हमें स्थगित करना पड़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल कैलेंडर भी बदल चुका है और सभी फुटबाल गतिविधियां इस समय बंद है।

bhavtarini.com@gmail.com 
