खगड़िया में घरेलू विवाद में महिला ने अपने वृद्ध ससुर को मार डाला, गिरफ्तार
अलौली
खगड़िया में घरेलू विवाद में आवेश में आकर एक महिला ने अपने 70 वर्षीय वृद्ध ससुर के गुप्तांग पर डंडे से प्रहार कर हत्या कर दी। घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है। मृतक खखरू पटेल सोनिहार गांव के ही रहने वाले थे।
घटना अलौली थाना व बहादुरपुर पिकेट क्षेत्र के सोनिहार गांव की शनिवार की है। इधर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी पुतोहु और कृष्ण पटेल की पत्नी राधा देवी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी पुतोहू राधा ने ससुर की हत्या की बात कबूल ली है। इधर पुलिस ने वृद्ध के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया है।
बहादुरपुर पिकेट प्रभारी अमलेश कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह राधा अपने ससुर के घर से जबरन मिट्टी काट रही थी। राधा का कहना था कि वहां तक मेरी जमीन है। मिट्टी काटने को लेकर वृद्ध खखरू पटेल और उनकी पुतोहु राधा देवी के बीच कहासुनी हुई। इसी बीच आवेश में आकर राधा ने लाठी से ससुर के गुप़्तांग पर प्रहार कर दिया। इससे खखरू बेहोश होकर नीचे गिर गये। मौके पर ही उनकी मौत हो गयी।