खुरई से कांग्रेस प्रत्याशी अरुणोदय चौबे के ख़िलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका
खुरई
मध्यप्रदेश की खुरई विधान सभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अरुणोदय चौबे के खिलाफ दिल्ली बीजेपी नेता और वकील अश्विनी उपाध्याय ने सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दायर की है. आरोप है कि अरुणोदय ने अपने सुप्रीम कोर्ट के आदेश और आयोग की गाइड लाइन के बाद भी अपने आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी मीडिया में प्रकाशित नहीं करायी.
बीजेपी नेता और वकील अश्विनी उपाध्याय ने याचिका में कहा है कि अरुणोदय चौबे ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया है. उन्होंने अपने आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी मीडिया में नहीं दी है. जबकि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि चुनाव में उतरने वाले उम्मीदवारों को अपने आपराधिक अतीत की जानकारी प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विज्ञापन के ज़रिए देना होगी.
बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय ने अपनी याचिका में कहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी अरुणोदय चौबे ने ऐसा नहीं किया. उन्होंने मीडिया में अपने आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी देने वाला विज्ञापन प्रकाशित नहीं कराया. जबकि चौबे के ख़िलाफ हत्या, हत्या की कोशिश सहित कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.