किसानों और जरूरतमंदों के हित में कार्य कर रही प्रदेश सरकार : मंत्री राठौर
जतारा
वाणिज्यिक कर मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने टीकमगढ़ जिले के लिधौरा तथा जतारा में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के कार्यक्रमों में शामिल होकर किसानों को सम्मान-पत्र वितरित किये। उन्होंने किसानों को माला एवं पगड़ी पहनाकर सम्मान-पत्र वितरित किये।
टीकमगढ़ जिले की तीन तहसील लिधौरा, पलेरा तथा जतारा के 3,367 किसानों द्वारा 31 मार्च 2018 की स्थिति में बकाया ऋण राशि करीब 8 करोड़ जमा कर दिये जाने पर सम्मान-पत्र वितरित किये जा रहे हैं। इन किसानों के खातों में उनके द्वारा अदा की गई राशि भी जमा करवायी जा रही है।
मंत्री श्री राठौर ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों एवं सभी जरूरतमंदों के हित में कार्य रही है। गरीबों एवं वंचितों को योजनाओं का लाभ समय पर दिलाया जा रहा है।
मंत्री श्री राठौर ने कहा कि पूरे प्रदेश में लगातार किसानों को फसल ऋण माफी योजना में ऋण माफी प्रमाण-पत्र और सम्मान-पत्र वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि किसानों के माथे से कर्ज का बोझ उतरे और वे निश्चिंत होकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें।
बताया गया कि टीकमगढ़ जिले के स्वीकृत ऋण माफी प्रकरणों में कुल 26 हजार 53 किसानों को 63 करोड़ 86 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की जा चुकी है।
मंत्री श्री राठौर ने जतारा नगर परिषद के एक करोड़ 80 लाख के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इन कार्यों में बस स्टैण्ड पर निर्मित होने वाला नवीन शापिंग कम्पलेक्स, वार्ड नं. 14 में ब्लॉक कॉलोनी में निर्मित होने वाली तीन सीसी रोड शामिल है।