गल्फ में तनाव बढ़ा, ईरान ने दिखाया US ड्रोन का मलबा, कई प्लेन्स ने रास्ते बदले

गल्फ में तनाव बढ़ा, ईरान ने दिखाया US ड्रोन का मलबा, कई प्लेन्स ने रास्ते बदले

 
तेहरान/वॉशिंगटन 

अमेरिका के शक्तिशाली ड्रोन को मार गिराने के बाद ईरान ने अब तस्वीरें जारी कर US को चिढ़ाने की कोशिश की है। ईरान के टीवी चैनल पर प्रसारित किए गए विडियो में शुक्रवार को अमेरिकी ड्रोन का मलबा दिखाया गया। आपको बता दें कि ड्रोन को गिराए जाने से भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ईरान पर हमले का आदेश दे दिया था पर ऐक्शन से ठीक पहले इसे वापस ले लिया गया। क्षेत्र में तनाव बना हुआ है, ऐसे में कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस ने ईरान और आसपास से होकर आने-जाने वाली अपनी फ्लाइट रोक दी है। उधर, अमेरिका ने सख्त लहजे में कहा है कि ईरान के पास कूटनीति का जवाब सैन्य कार्रवाई से देने का अधिकार नहीं है।  
  रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि ट्रंप ने गुरुवार देर रात ऑपरेशन को वापस ले लिया। अधिकारियों ने कहा, 'प्लेन हवा में थे और युद्धपोत अपनी स्थिति में थे लेकिन कोई मिसाइल नहीं दागी गई।' फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि हमले से ठीक पहले ट्रंप का मूड कैसे बदल गया। खबर है कि देर रात ट्रंप अपने वरिष्ठ अधिकारियों और नेताओं के साथ बैठक करते रहे। 

ट्रंप ने ओमान के जरिए ईरान को भेजा संदेश? 
मेल ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक डॉनल्ड ट्रंप ने हमले का आदेश वापस लेने के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर के साथ बात करने को कहा। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने ओमान के जरिए ईरान को वार्ता का एक संदेश भेजा है। हालांकि ईरान ने यह प्रस्ताव कथित तौर पर ठुकरा दिया है। अपने संदेश में ट्रंप ने कहा है कि वह ईरान के साथ जंग के खिलाफ हैं और कई मसलों को लेकर तेहरान के साथ वार्ता करना चाहते हैं। 

एक ईरानी सूत्र ने बताया, 'उन्होंने (ट्रंप) काफी कम समय दिया है जिसके भीतर जवाब देना है। हालांकि ईरान ने फौरन कहा कि यह सुप्रीम लीडर (अयातुल्ला अली) खमैनी पर है कि वह क्या फैसला करते हैं।' 

'दो बार दी वॉर्निंग फिर मार गिराया ड्रोन' 
ड्रोन का मलबा दिखाते हुए ईरान ने शुक्रवार को कहा कि ओमान की खाड़ी के ऊपर उड़ रहे अमेरिका के जासूसी ड्रोन को गिराने से पहले दो बार वॉर्निंग दी गई थी। रेवलूशनरी गार्ड्स के ऐरोस्पेस शाखा के कमांडर ब्रिगेडियर जनरल अमीराली हजीजादे ने सरकारी टीवी चैनल से बातचीत में कहा, 'दो बार... वॉर्निंग दी गई थी।' उन्होंने यह भी कहा कि मानवरहित विमान में भी वॉर्निंग को सुनने और हजारों किमी दूर अमेरिका में बैठे लोगों तक सूचना पहुंचाने और जवाब देने का सिस्टम होता है।