गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 107 तो निफ्टी 13 अंक गिरा

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 107 तो निफ्टी 13 अंक गिरा

मुंबई 
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 106.69 अंक (0.29%) कमजोर होकर 36,134.31 और निफ्टी 13.95 अंक (0.13%) की गिरावट के साथ 10,869.80 पर बंद हुआ। 

इससे पहले सुबह बाजार तेजी के साथ खुला। बीएसई का 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 49.48 अंकों की तेजी के साथ 36,241 पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 3.35 अंकों के मामूली उछाल के साथ खुला। 

सोमवार को सेंसेक्स 46.70 अंकों की तेजी के साथ 36,241.00 पर और निफ्टी 7.00 अंकों की तेजी के साथ 10,883.75 पर बंद हुआ था। 

शुरुआती कारोबार में बीएसई पर यस बैंक के शेयरों में 1.91 फीसदी, टाटा मोटर्स डीवीआर में 1.73 फीसदी, ओएनजीसी में 1.68 फीसदी, टाटा मोटर्स में 1.51 फीसदी और कोल इंडिया में 1.00 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयरों में 2.27 फीसदी, एचडीएफस में 1.73 फीसदी, एनटीपीसी में 1.31 फीसदी, भारती एयरटेल में 1.06 फीसदी और एचडीएफसी बैंक में 0.97 फीसदी की गिरावट दर्ज की है। 

एनएसई पर ओएनजीसी के शेयरों में 1.86 फीसदी, टाटा मोटर्स में 1.60 फीसदी, यस बैंक में 1.57 फीसदी, डॉ. रेड्डीज में 1.47 फीसदी और यूपीएल में 1.31 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयरों में 1.93 फीसदी, एचडीएफसी में 1.50 फीसदी, एनटीपीसी में 1.04 फीसदी, भारती एयरटेल में 1.02 फीसदी और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 0.92 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।