गिरावट में शेयर बाजार, सेंसेक्स 36390 और निफ्टी 10875 पर खुला

गिरावट में शेयर बाजार, सेंसेक्स 36390 और निफ्टी 10875 पर खुला

मुंबई
 आज के कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स  4.80 अंक यानि 0.01 प्रतिशत गिरकर 36,390.23  पर और निफ्टी  13.35  अंक यानि 0.12  प्रतिशत गिरकर 10,875.45  पर खुला। बंबई शेयर बाजार में सोमवार को गिरावट का सिलसिला जारी रहा था।मिले जुले कारोबार के में सेंसेक्स 151 अंक और निफ्टी 10,900 अंक नीचे बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में तेजी का असर स्थानीय बाजारों पर नहीं दिखा।  ब्रोकरों ने कहा कि कुछ वाहन कंपनियों के तिमाही वित्तीय परिणामों की निराशा इस क्षेत्र क्षेत्र के शेयरों की बिकवाली तेज कर दी थी।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 36,588.41 से 36,300.48 अंक के दायरे में घूमने के बाद अंत में 151.45 अंक या 0.41 प्रतिशत के नुकसान से 36,395.03 अंक पर बंद हुआ। इससे पिछले दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 429 अंक टूटा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 49.80 अंक या 0.50 प्रतिशत के नुकसान से 10,888.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 10,857.10 अंक के निचले स्तर तक आया तथा 10,930.90 अंक के उच्चस्तर तक गया।