बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 179 अंक मजबूत
नई दिल्ली
तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 179.93 अंकों की वृद्धि के साथ 36,142 पर खुला, निफ्टी 47 अंक उछल 10,853 पर खुला।
टॉप गेनर
वेदांता, एनटीपीसी, पावर ग्रिड कॉर्प, यस बैंक, टाटा स्टील
टॉप लूजर
बीपीसीएल, हीरो मोटोकॉर्प, भारती इंफ्राटेल, बजाज फिनसर्व, एशियाई पेंट्स
ग्लोबल बाजार मिलेजुले, डाओ 497 अंक लुढ़क कर बंद
एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। एसजीएक्स निफ्टी करीब 30 अंक मजबूत दिख रहा है। लेकिन शुक्रवार को डाओ करीब 500 अंक लुढ़ककर बंद हुआ है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार 2.5 फीसदी तक टूटकर बंद हुए। शुक्रवार के कारोबार में डाओ 497 अंक टूटा जो मई के बाद इसका सबसे निचले स्तर है। वहीं नैस्डैक 2.25 फीसदी और एसएंडपी 500 इंडेक्स 2 फीसदी गिरकर बंद हुए। चीन के कमजोर आंकड़ों और ग्लोबल मंदी की फिक्र से ग्लोबल बाजार पर दबाव देखने को मिल रहा है। चीन में इंडस्ट्रियल आउटपुट और रिटेल सेल्स ग्रोथ से भी कम उम्मीद दिख रही है।