गृह मंत्री ने बड़वानी में वितरित किये किसानों को ऋण माफी प्रमाण-पत्र

गृह मंत्री ने बड़वानी में वितरित किये किसानों को ऋण माफी प्रमाण-पत्र

बड़वानी
गृह एवं जेल मंत्री श्री बाला बच्चन ने बड़वानी में किसान सम्मेलन में 5060 किसानों को जय किसान फसल ऋण माफी योजना में 25 करोड़ 32 लाख रुपये से अधिक के फसल ऋण माफी प्रमाण-पत्रों का वितरण किया। इस राशि में से जिला सहकारी बैंक ने 4 हजार 442 किसानों की 2,227 लाख तथा नेशनल बैंकों एवं ग्रामीण बैंकों ने 618 किसानों की 305 लाख रुपये से अधिक के फसल ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरित कराए हैं।

मंत्री श्री बच्चन ने कहा कि बड़वानी जिले में लगभग 90 हजार किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इनमें से 50 हजार 65 किसानों को प्रथम चरण में 207 करोड़ रुपए के फसल ऋण से मुक्ति मिल रही है।

गृह मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपने वचन-पत्र में किसानों से किया वादा ‘‘कर्जा माफ बिजली बिल हाफ‘‘ पूरा करके दिखा दिया है। वचन-पत्र के अन्य वादों पर भी अमल की कार्यवाही प्रारंभ है।

 गृह मंत्री श्री बच्चन ने बड़वानी में मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम के शिलान्यास कार्यक्रम में कहा कि पुलिस को तनाव मुक्त रखने के लिए पुलिस कर्मियों को एक दिन का साप्ताहिक अवकाश देने के निर्णय पर अमल सुनिश्चित हो गया है। 

इस मौके पर बताया गया कि निगम द्वारा लगभग 16 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से बड़वानी में 18 अराजपत्रित आवास-गृह एवं 72 आरक्षक आवास-गृह का निर्माण किया जायेगा। इसमें अराजपत्रित आवास-गृह का निर्माण 1000 वर्ग फीट में तथा आरक्षक आवास-गृह का निर्माण 800 वर्ग फीट में किया जायेगा। आवास-गृह अत्याधुनिक सुविधा के निर्मित होंगे। परिसर में क्रांक्रीट रोड एवं पार्किंग की पूर्ण सुविधा रहेगी। 

कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रामेश्वर कोठे, विधायक श्री ग्यारसीलाल रावत, नगर पालिका अध्यक्ष श्री लक्ष्मण चौहान, प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन श्री संजय व्ही. माने उपस्थित थे।