मॉर्निंग वॉक पर निकले बीजेपी मंडल अध्यक्ष की हत्या, खेत मे मिली लाश
बलवाड़ी
मध्य प्रदेश में बड़वानी जिले के बलवाड़ी में रविवार की सुबह बीजेपी मंडल अध्यक्ष की हत्या कर दी गई है. बीजेपी नेता की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मिली जानकारी के मुताबिक बलवाड़ी के भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकरे रविवार की सुबह पांच बचे के करीब मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसी दौरान मनोज ठाकरे को पर अज्ञात आरोपियों ने हमला कर दिया. मध्य प्रदेश में एक के बाद एक बीजेपी नेताओं की हो रही हत्या से बीजेपी कार्यकर्ता काफी नाराज और आक्रोशित हैं.
मनोज ठाकरे की हत्या की सूचना मिलने के बाच मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल को सील कर दिया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक अभी तक आरोपियों का कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है साथ ही आस-पास के लोगों से पूछताछ भी कर रही है.
भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकरे पूर्व पशुपालन मंत्री अंतर सिंह के करीबी माने जाते थे. ठाकरे कि हत्या के बाद घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई, जिसके काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने खाली कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अपराधियों की तलाश में जुट गई है.