पटवारी के बयान का विरोध, शराब की बोतल लेकर सड़क पर बैठे भाजयुमो कार्यकर्ता

पटवारी के बयान का विरोध, शराब की बोतल लेकर सड़क पर बैठे भाजयुमो कार्यकर्ता

इंदौर
मध्य प्रदेश की राजनीति में बयानबाजी से सियासत गरमाई हुई है| 15 साल बाद सत्ता में कांग्रेस के नेताओं के बोल पार्टी की किरकिरी करा रहे हैं| अब मंत्री जीतू पटवारी के शादी में शराब को लेकर दिए गए बयान पर मच गया है| जिसके खिलाफ इंदौर में एक अलग ही तरह का विरोध देखने को मिला जब भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के शराब की बोतल लेकर सड़क पर बैठ गए, शहर के राजवाड़ा पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने जीतू पटवारी के शराब वाले पोस्टर लगाकर सड़क पर प्रदर्शन किया| 

इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पटवारी के शराब वाले पोस्टर को गले में पहना और मुखौटा लगाकर राजबाड़ा पर घुमाया गया और जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया। पोस्टर में लिखा गया "मैं बड़बोला मंत्री दारू पीकर कुछ भी कर सकता हूँ.."| कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शादी में शराब को लेकर जो बयान जीतू पटवारी ने दिया है वह कड़ी निंदा जनक है, क्योंकि पटवारी अब अपना आपा खोते दिखाई दे रहे हैं।  युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री ऋषि खनूजा ने कहा की जीतू पटवारी के इस बयान से आम जनता को ठेस पहुंची है, उन्हें इस बात के लिए माफी मांगना चाहिए क्योंकि उनके द्वारा कहे गए इस बयान से प्रदेश की जनता को अपना सर झुकाना पड़ रहा है। 

गौरतलब है कि शनिवार को मप्र के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने सैलाना में हुए किसानों के कर्जमाफी प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम में कहा था कि शादी में देसी-विदेशी की व्यवस्था भी करनी होती है, इसकी व्यवस्था सरकार ने की है। कार्यक्रम में मंत्री जीतू पटवारी ने कहा था कि बेटी की जब शादी आ जाती है तो घर में हर तरह की व्यवस्था करनी पड़ती है। खाना-पीना करना पड़ता है, पीने के लिए और तरह की व्यवस्था देसी व विदेशी करना होती है। मैं इस बात काे जानता हूं। कहां से आया वह पैसा, इसकी व्यवस्था सरकार ने की है। उनके इस बयान के बाद पटवारी सोशल मीडिया पर भी ट्रोल हो रहे हैं, वहीं भाजपा ने इसको लेकर विरोध जताया है| पटवारी अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं और कई बार बयानबाजी के चलते अपनी ही पार्टी की मुश्किलें बढ़ा चुके हैं|