गोरखपुर में बनेगा CM योगी का नया ऑफिस, सुनेंगे जनता की समस्याएं

लखनऊ
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से करीब 300 किलोमीटर दूर गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दूसरा ऑफिस बनने जा रहा है, जिसे मिनी सीएम ऑफिस कहा जाएगा।
बता दें कि, लखनऊ में एनेक्सी के पंचम तल पर सीएम का दफ्तर होता है। इसी दफ्तर की तरह ही गोरखपुर में भी सीएम योगी का दफ्तर होगा, जिसमें सीनियर अधिकारी बैठेंगे। यह अधिकारी जनता की समस्याओं को सुनेंगे और उसपर तत्काल कार्रवाई करेंगे। इस अधिकारी के पास इतने अधिकार होंगे कि वह जनता की समस्या जिस जिले की होगी उस जिले के अधिकारी को फॉरवर्ड करेगा। इसके बाद वह अधिकारी जनता की समस्या को सीधे जिले के डीएम या फिर एसएसपी को रेफर कर सकता है।
इस अधिकारी के पास ऐसे अधिकार होंगे कि वह सीधे लखनऊ में भी रिपोर्ट कर सकता है। मिनी सीएमओ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नजर भी रहेगी।