प्रो कबड्डी लीग: तमिल तलाईवास ने यूपी योद्धा के दावों की हवा निकाली
ग्रेटर नोयडा
यूपी योद्धा ने कल प्रो कबड्डी लीग के घरेलू चरण में शानदार प्रदर्शन करने का दावा किया था लेकिन जोन बी की सबसे निचली टीम तमिल तलाईवास ने यूपी के तमाम दावों की हवा निकालते हुए शुक्रवार को 46-24 से बेहतरीन जीत दर्ज की। तमिल तलाईवास की नौ मैचों में यह तीसरी जीत है और उसके 17 अंक हो गए हैं। यूपी योद्धा की आठ मैचों में यह चौथी हार है और उसके 21 अंक हैं।
यहां शहीद विजय सिंह पथिक स्पोटर्््स काम्प्लेक्स में खेले गए इस मुकाबले में यूपी को अपने स्टार डिफेंडर जीवा कुमार की वापसी का फायदा नहीं हुआ जो ग्रोइन चोट के कारण पिछले छह मैच नहीं खेल पाए थे। जीवा सिर्फ तीन अंक ही बना पाए। यूपी के स्टार रेडर प्रशांत कुमार राय ने सात अंक बनाये। तमिल की तरफ से सुकेश हेगड़े ने नौ, अजय ठाकुर ने नौ, मंजीत छिल्लर ने आठ और अमित हुडा ने छह अंक बनाकर यूपी के योद्धाओं को ध्वस्त कर दिया।