गौवंश की तस्करी करते ट्रक जब्त, 30 बैल छुड़ाए गए, आरोपी से हो रही पूछताछ

गौवंश की तस्करी करते ट्रक जब्त, 30 बैल छुड़ाए गए, आरोपी से हो रही पूछताछ

कटनी
मध्य प्रदेश के कटनी ज़िले के कुठला थाना क्षेत्र के कटनी मैहर बाईपास के पास से एक ट्रक से 30 नग गौ वंश की तस्करी करते हुए जब्त किए गए। बजंरग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि बाईपास से एक ट्रक जो कि हरियाणा आरटीओ पासिंग है उनमे गौ वंश की तस्करी की जा रही है।

मौके पर पहुंचकर जब ट्रक रोका गया तो ट्रक में सवार दो लोग ट्रक छोड़कर फरार हो गए और ट्रक चालक को पकड़ लिया गया। जिसके बाद ट्रक को कुठला थाना लाया गया और आरोपी ट्रक चालक बशीर शेख को पुलिस के हवाले कर दिया गया। ट्रक में करीब 30 नग बैल थे। जिसमें तीन से चार बैल मृत अवस्था में मिले। पुलिस ने जीवित बचे गौ वंश को केलवारा स्थित एक निजी गौ शाला में सुरक्षित रखाव दिया गया है। जहां उनकी देखभाल की जाएगी। जानकारी के अनुसार ये सभी बैल पन्ना जिले से तस्करी कर किसी अन्य जगह ले जाया जा रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर रही है कि ये गौ वंश कहा ले जाया जा रहा था।