जंगल से निकलकर आया बाघ कुएं में गिरा, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा वन विभाग

जंगल से निकलकर आया बाघ कुएं में गिरा, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा वन विभाग

कटनी
मध्य प्रदेश में कटनी जिले के बरही परिक्षेत्र के पिपरिया कला गांव में एक बाघ अचानक कुएं में गिर गया. घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. इसके बाद बाघ को कुएं से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है.

बता दें कि कुआं सूखा होने की वजह से बाघ उसके अंदर बैठा हुआ है. वहीं सुबह आस-पास से गुजर रहे लोगों ने जब कुएं से बाघ की दहाड़ने की आवाज सुनी, तो उन्होंने कुएं में झांककर देखा. कुएं में उन्हें एक बाघ दिखा. इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत इस बात की सूचना वन अधिकारियों को दी.
 
गौरतलब हो कि बरही के पिपरियाकला गांव में एक कुएं में बाघ गिर गया है. वहीं ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम द्वारा बचाव अभियान जारी है.