ग्लोबल टाइम्स का दावा पैंगोंग झील से पीछे हट रहे हैं चीनी सेना

ग्लोबल टाइम्स का दावा पैंगोंग झील से पीछे हट रहे हैं चीनी सेना

पेइचिंग
लद्दाख में भारत और चीन के बीच पिछले साल मई से ही हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। इस विवाद को सुलझाने के लिए दोनों देश सैन्य और राजनयिक स्तर पर कई दौर की वार्ता भी कर चुके हैं। इस बीच चीन की प्रॉपगैंडा फैलाने में माहिर सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने दावा किया है कि दोनों देश पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी किनारों से अपनी-अपनी सेनाओं को हटा रहे हैं। हालांकि, चीन के इस दावे पर भारतीय सेना की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

चीनी मीडिया ने रक्षा मंत्रालय के बयान का दिया हवाला
ग्लोबल टाइम्स ने चीनी रक्षा मंत्रालय का हवाला देते हुए लिखा कि भारत और चीन के बीच कमांडर स्तर की नौवें दौर की वार्ता में बनी आम सहमति के अनुसार, चीनी और भारतीय बॉर्डर ट्रूप्स ने बुधवार से पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी किनारों से डिसइंजेमेंट शुरू कर दिया है।

सूत्रों के मुताबिक, जो सहमति बनी है, उसमें फिंगर 4 में दोनों ओर से पेंट्रोलिंग नहीं होगी. फिंगर 4 को नो पेट्रोलिंग जोन घोषित किया गया है. ये चरणबद्ध तरीके से किया जाना है. अब चीनी सेना फिंगर 8 की तरफ और भारतीय सेना धन सिंह थापा पोस्ट (फिंगर 2 से फिंगर 3) की ओर लौट रही है

बता दें कि दोनों देशों के बीच पिछले साल मई में तनाव तब शुरू हुआ जब पैंगोंग झील पर चीनी सेना ने अपना दावा बढ़ाना चाहा. इस दौरान दोनों सेनाओं के बीच झड़प भी हुई थी.

15 जून 2020 को गलवान घाटी में चीनी सेना ने विश्वासघात करते हुए  पेट्रोलिंग पर गई भारतीय सेना पर हमला कर दिया. भारतीय सेना ने इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया. इस हमले में भारत के 20 जवानों ने बलिदान दिया. चीन के कई जवान मारे गए, उसने इस बात को स्वीकार किया, लेकिन मारे गए जवानों की संख्या बताने में चीन चुप्पी साध गया.