ग्वाटेमाला में ट्रक की टक्कर से 32 लोगों की मौत
ग्वाटेमाला सिटी
ग्वाटेमाला में एक ट्रक चालक ने लोगों की भीड़ में अपना ट्रक घुसा दिया जिससे 32 लोगों की मौत हो गई। नाहुआला कस्बे में इसी घटनास्थल पर एक सामुदायिक नेता की ‘‘हिट एंड रन’’ मामले में मौत हुई थी जिसके कारण लोग वहां खड़े थे। उसी दौरान बुधवार रात को ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।
ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया। ट्रक की लाइटें बंद थी और सड़क पर भी लाइटें नहीं थीं। दमकल विभाग के प्रवक्ता सेसिलियो चकाज ने कहा, ‘‘अब तक 18 शवों की गिनती हुई है।’’ उन्होंने पहले बताया था कि 30 लोगों की मौत हुई है।
चकाज ने बताया कि मृतकों में तीन नाबालिग शामिल हैं। इसके अलावा 20 लोग घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा हे। सरकार ने बृहस्पतिवार को तीन दिवसीय शोक की घोषणा की पुलिस प्रवक्ता पाब्लो कास्टिल्लो ने बताया कि चालक को पकडऩे के प्रयास किए जा रहे हैं।