ग्वारीघाट से मोटरबोट में चले अफसर, ललपुर में अवैध खनन करते जब्त की 2 नाव
जबलपुर
खनन माफिया बैखोफ होकर नर्मदा व सहायक नदियों में जहां मर्जी से रेत निकाल रहा है। शनिवार को खनिज और राजस्व विभाग के अमले ने ग्वारीघाट में यह सब अपनी आंखों से देखा। ग्वारीघाट में होमगार्ड की मोटरबोट से अमला जांच के लिए ललपुर की तरफ निकला। यहां उन्होंने दो नाव को जब्त किया गया। मजदूरों और ग्रामीणों के बताए नाम पर प्रकरण कायम किया गया है।
खनिज निरीक्षक देवेंद्र पटले ने बताया कि शिकायत के आधार पर टीम गठित की गई और ग्वारीघाट से मोटर बोट लेकर दल नदी के रास्ते आगे बढ़ा। ललपुर पहुंचने पर दो नाव में मजदूर रेत भरते नजर आए। ग्रामीणों ने पूछताछ में गोलू पटेल और राजेंद्र पटेल का नाम बताया। इन दोनों के खिलाफ खनिज नियमों के तहत प्रकरण कायम किया गया। नाव को मोटर बोट की मदद से वापस तट तक लाया गया। यहां जेसीबी मशीन की मदद से नदी से नाव बाहर निकाली गई। इसके बाद उसे जब्त कर नगर निगम के यार्ड में भिजवाया गया।