जबलपुर में पटरी पर लौटी जिंदगी, प्रशासन ने कर्फ्यू हटाया; धारा 144 रहेगी लागू

जबलपुर में पटरी पर लौटी जिंदगी, प्रशासन ने कर्फ्यू हटाया; धारा 144 रहेगी लागू

जबलपुर
जबलपुर। नागरिक संशोधन कानून को लेकर जबलपुर में शुक्रवार के दिन हुए उपद्रव के बाद से ही जिला दंडाधिकारी ने शहर के 4 थानों में कर्फ्यू लगा दिया था। आज इन थाना क्षेत्रों में हालात सामान्य हो गए हैं लिहाजा कर्फ्यू वाले एरिया से पूरी तरह से कर्फ्यू हटा दिया गया है। जबलपुर कलेक्टर भरत यादव ने आदेश जारी करते हुए यह बताया है कि गोहलपुर- हनुमानताल का सम्पूर्ण  क्षेत्र जबकि थाना कोतवाली का मिलोनीगंज थाना अधारताल के मेहरिया,आनंद नगर,अंबेडकर नगर,निर्भय नगर और कटरा के संपूर्ण क्षेत्र में उपद्रव के बाद कर्फ्यू लगाया गया था।

आज समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया है कि इन सभी क्षेत्रों से कर्फ्यू हटा दिया जाए।हालांकि जिले में दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत लागू रहेगी। धारा 144 लागू होने से 5 से अधिक व्यक्ति एक ही स्थान पर एकत्रित अभी भी नहीं हो सकेंगे। हम आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को नागरिक संशोधन कानून को लेकर मंडी मदार टेकरी में अचानक ही एक समुदाय के लोग हजारों की संख्या में इकट्ठा हो गए थे।
शुक्रवार को हुए उपद्रव के बाद जबलपुर शहर के चार थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया था जो कि अब हटा दिया गया है. लेकिन अभी पूरे ज़िले में धारा 144 लागू रहेगी. इस बीच जिला प्रशासन के लिए सोशल मीडिया के साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोगों में बांटा जा रहा एक पर्चा चिंता का विषय बना हुआ है. इस पर्चे में CAA और NRC के विरोध में बातें लिखी गयी हैं.

CAA और NRC के प्रोटेस्ट में शुक्रवार देर शाम जबलपुर में हालात बिगड़ गए थे. उसके बाद हनुमानताल, गोहलपुर, कोतवाली और आधारताल थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया था. शहर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी थी और स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया था. तीन दिनो तक बरती गई कड़ाई के बाद हालात सामान्य होने पर सोमवार सुबह सभी थाना क्षेत्रों से कर्फ्यू हटा दिया गया.

धारा 144 लागू

फिलहाल ज़िले में धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश लागू रहेंगे. कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि पुलिस प्रशासन, जनप्रतिनिधि और मुस्लिम समुदाय के वरिष्ठ लोगों के साथ बैठक कर ये फैसला लिया गया है. शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने में सहयोग करने पर सभी ने सहमति जतायी. सभी इस बात पर एक राय थे कि शहर में फिर किसी भी तरह के उपद्रव को पनपने नहीं दिया जाएगा.

पर्चे ने बढ़ाई चिंता
शहर में शांति की अ
पील औऱ सहमति के बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पर्चे ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. इसमें CAA और NRC के विरोध में जनसभा करने का ज़िक्र है. इस पर्चे के माध्यम से मुस्लिम समुदाय की ओर से सुब्बाहशाह मैदान में एकजुट होने की अपील की गई है. इस आम सभा में मुफ्ती आजम मध्य प्रदेश मौलाना हामिद अहमद सिद्दीकी के साथ ही कैबिनेट मंत्री तरुण भनोट और लखन घनघोरिया के शामिल होने का भी जिक्र किया गया है. आयोजनकर्ताओं ने इस आम सभा के लिए जिला प्रशासन से अनुमति मांगी है. इस पर जिला प्रशासन विचार कर रहा है.आमसभा ने बढ़ायी फिक्र
शहर में कर्फ्यू तो हटा दिया गया है लेकिन जि़ले में धारा 144 के तहत सभी प्रतिबंधात्मक आदेश प्रभावी किए गए हैं. ऐसे में मंगलवार को सभा के आव्हान ने जिला प्रशासन को सतर्क कर दिया है. प्रशासन शहर में अमन-चैन बनाए रखने के हरसंभव प्रयास में जुटा है. सभा में मंत्री तरुण भनोट और लखन घनघोरिया के शामिल होने के जिक्र के कारण सियासी घमासान भी शुरू हो सकता है.