ग्वालियर में तीन औधोगिक इकाइयों का शुभारंभ

ग्वालियर में तीन औधोगिक इकाइयों का शुभारंभ


ग्वालियर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में 1891 औधोगिक इकाइयों का वर्चुअली भोपाल स्थित मिंटो हॉल से शुभारंभ किया। इस अवसर पर ग्वालियर में भी तीन औधोगिक इकाईयां जिनमें मै. दीनदयाल फूड्स प्रा.लि. ग्राम डांग गुठीना (विस्तार हेतु), में. मानस पॉलीमर्स औद्योगिक क्षेत्र बाराघाटा ग्वालियर (विस्तार हेतु) एवं में. श्याम बाबा इण्डस्ट्रीज ग्राम व पोस्ट घही तहसील डबरा ग्वालियर (नवीन इकाई) का शुभारंभ बाल भवन सभागार में ग्वालियर सांसद श्री शेजवलकर, जिला पंचायत अध्यक्ष की उपस्थित में किया गया।  कार्यक्रम में सांसद ने कहा कि हम नौकरी मांगने वाले नहीं नौकरी देने वाले बनें। प्रधानमंत्री जी का नारा है वोकल फॉर लोकल इसी के तहत आज प्रदेश में 1891 नवीन सूक्ष्म, लघू और मध्यम उद्यमों का शुभारंभ किया गया। प्रदेश सरकार और उद्यमियों के लिए यह कदम आत्मनिर्भर की ओर बडते कदम की ओर है। हमें यह भी ध्यान रखना है कि नये उद्योग तो चालू हो रहे हैं पुराने उद्योगों का भी हमें विस्तार करना है। ग्वालियर में तीन औद्योगिक इकाईयों में 11.80 करोड की राशि से नवीन स्थायी पूंजी निवेश इकाईयों की स्थापना हेतु किया गया है। उपरोक्त इकाईयों द्वारा 60 स्थानीय युवाओं को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्रदान किया जायेगा।