घंटों इंतजार के बाद भी नहीं आईं नगमा, कांग्रेस प्रत्याशी ने जनता से मांगी माफी

घंटों इंतजार के बाद भी नहीं आईं नगमा, कांग्रेस प्रत्याशी ने जनता से मांगी माफी

शिवपुरी 
मध्य प्रदेश के शिवपुरी विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के लिए आ रही फिल्म अभिनेत्री व कांग्रेस नेत्री नगमा का कार्यक्रम अंतिम समय में रद्द कर दिया गया. वह शिवपुरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ लड़ा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए आ रही थी. नगमा को देखने के लिए भारी संख्या में लोग जुटे थे, लेकिन अंतिम समय में जब उन्हें पता चला कि नगमा नहीं आ रही हैं तो लोगों के चेहरे पर मायुसी छा गई और कांग्रेस प्रत्याशी को जनता से माफी मांगनी पड़ी.

बताया जा रहा है कि कांग्रेस की स्टार प्रचारक नगमा को देखने और सुनने के लिए बड़ी तादाद में जनता कार्यक्रम स्थल पर जुटी हुई थी. 2 घंटे से भी अधिक समय तक जनता नगमा का इंतजार करती रही. बाद में प्रत्याशी सिद्धार्थ लड़ा ने जनता से माफी मांगते हुए नगमा के कार्यक्रम के निरस्त होने की बात कही.

बता दें कि शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से महल परिवार की सदस्य यशोधरा राजे सिंधिया बीजेपी प्रत्याशी हैं. ऐसे में चर्चा है कि कार्यक्रम इसी लिए निरस्त किया गया है. नगमा का कार्यक्रम निरस्त होने के बाद जनता के साथ ही साथ कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ लड़ा के चेहरे पर मायूसी साफ तौर पर देखी जा सकती थी.