घर बैठे रीठा से यूं बनाएं शैंपू, कंडिशनर और हेयर मास्क
लंबे, घने और खूबसूरत बाल हर किसी की चाहत होती है। इसके लिए हम न जाने जाने कितने पैसे बर्बाद कर देते हैं और थेरेपिस्ट से ट्रीटमेंट लेते हैं लेकिन हमें अपेक्षित रिजल्ट नहीं मिल पाता। केमिकलयुक्त शैंपू, कंडिशनर के इस्तेमाल और ट्रीटमेंट की वजह से बालों को फायदे की जगह नुकसान होता है। इनका असर भी ज्यादा लंबे समय तक नहीं रहता है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप प्राकृतिक चीजों की मदद लें।
बालों के लिए रीठा से बेहतर और कुछ नहीं होता। इससे बाल सुंदर, मजबूत और चमकदार बनते हैं। मार्केट में उपलब्ध शैंपू और कंडिशनर में भी रीठे का ही प्रयोग किया जाता है लेकिन इनके साथ और भी कई केमिकल्स होते हैं जो बालों को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में आज हम आपको घर में ही रीठा और इसके पाउडर से शैंपू और कंडिशनर बनाने के तरीके बता रहे हैं।
शैंपू बनाने के लिए रीठा
सबसे पहले आंवला, शिकाकाई के साथ रीठा के कुछ बीजों को उबाल लें। इन सबको पानी में डालकर 30 से 40 मिनट तक उबालें और मैश कर लें। इसे रात भर भीगा रखें। सुबह पानी छान लें। इस लिक्विड को शैंपू के रूप में प्रयोग करें। यहां यह बात ध्यान रखने लायक है कि नैचुरल शैंपू ज्यादा झाग नहीं बनाते हैं।
क्या हैं शैंपू के फायदे
डैंड्रफ और बालों के झड़ने की समस्या को दूर करता है। सिर की खुजली से राहत मिलती है। इसमें एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियन गुण होते हैं। स्कैल्प के पीएच स्तर को सुतंलित रखता है।
रीठा से कंडिशनर
प्रदूषण और उमस की वजह से बालों को कंडिशनर करने की बहुत जरूरत होती है। मार्केट में मौजूद सोडियम लॉरिल सल्फेट और पराबेन कंडीशनर की वजह से बालों के झड़ने की समस्या होने लगती है। इनसे बचने के लिए घर पर ही रीठा से कंडिशनर बनाया जा सकता है। इसके लिए रात भर रीठा पाउडर को पानी में भिगो दें और सुबह इसे छान लें। कंडिशनर तैयार है।
रीठा कंडिशनर के लाभ
ये बालों को नैचुरल चमक और सौंदर्य देता है। इसमें किसी तरह का केमिकल नहीं होता इसलिए इससे बाल भी नहीं झड़ते हैं। ये बालों को उलझने से बचाता है।
हेयर मास्क बनाने का तरीका
कभी-कभी बाल रूखे और बेजान लगने लगते हैं। ऐसे में हेयर मास्क से बालों की सुंदरता वापस आ सकती है। इसके लिए आपको ज्यादा पैसे और समय भी खर्च नहीं करना पड़ेगा। घर पर रीठे से बड़ी ही आसानी से आप हेयर मास्क तैयार कर सकती हैं। सूखे आंवले और रीठे को रातभर भिगोकर रख दें और दोनों को मिक्स कर दें। इसमें धूप में सुखाई गई गुड़हल के फूल की पत्तियां और दही मिलाएं। अगर आपकी स्कैल्प तैलीय है तो इसमें मुल्तानी मिट्टी डाल लें।
सभी चीजों का मिश्रण बनाकर इसे रातभर के लिए रख दें। सुबह इसको छान लें। अब बालों और जड़ों पर इससे मसाज करें और एक घंटे के लिए छोड़ दें। पानी में रीठे को तब तक उबालें जब तक कि वो मुलायम न हो जाए। फिर पानी से निकालकर इसे मैश कर लें। अब तैयार रीठा शैंपू से बालों को धो लें।
फायदे
ये बालों को घना, मुलायम और चमकदार बनाता है।सिर को ठंडक पहुंचाता है। स्कैल्प में जमी पपड़ी को दूर करता है।