Samsung Galaxy Note 9 को जल्द मिलने वाला है ऐंड्रॉयड 9 पाई अपडेट
Samsung ने हाल ही में अपने Galaxy S9 और Galaxy S9+ स्मार्टफोन्स के लिए ऐंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट देना शुरू कर दिया है। इसी साल आयोजित हुए सैमसंग डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस में कंपनी ने कहा था कि वह जल्द ही Galaxy Note 9, गैलेक्सी एस8, गैलेक्सी एस8+ और गैलेक्सी नोट 8 के लिए भी ऐंड्रॉयड पाई अपडेट जारी कर देगी। इसी से जुड़ी अब जो ताजा खबर आ रही है उसके मुताबिक सैमसंग अपने गैलेक्सी नोट 9 डिवाइस के लिए 15 जनवरी को ऐंड्रॉयड 9 पाई अपडेट जारी कर सकती है।
गैलेक्सी एस सीरीज के डिवाइसेज को लेटेस्ट ऐंड्रॉयड 9 पाई अपडेट तय वक्त से काफी पहले उपलब्ध करा दिया गया है। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि सैमसंग फरवरी तक अपने अन्य फ्लैगशिप डिवाइसेज को यह अपडेट दे देगी। हालांकि इस अपडेट के जारी होने को लेकर जो ताजा खबर बाहर आई है उससे गैलेक्सी नोट 9 के यूजर्स काफी उत्साहित हैं।
ऐंड्रॉयड 9 पाई अभी टेस्टिंग की प्रक्रिया से गुजर रहा है और कुछ बग फिक्स के बाद इसका फाइनल वर्जन डिवाइसेज के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा। इस अपडेट के साथ सैमसंग अपने स्मार्टफोन्स को लेटेस्ट One UI इंटरफेस उपलब्ध कराने वाली है। हालांकि इस अपडेट के साथ सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 को और क्या नए फीचर मिलने वाले हैं इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशल बयान जारी नहीं किया गया है।