घुड़सवारी प्रतियोगिता में अकादमी के खिलाड़ियों ने अर्जित किए 18 पदक

घुड़सवारी प्रतियोगिता में अकादमी के खिलाड़ियों ने अर्जित किए 18 पदक

भोपाल
मध्यप्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ियों ने कोतकाता में आयोजित जूनियर राष्ट्रीय घुड़वारी प्रतियोगिता में 18 पदक अर्जित किए है। खेल संचालानाय विभाग के विज्ञप्ति के अनुसार कोलकाता में 23 से 31 दिसंबर तक आयोजित जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सात स्वर्ण, सात रजत और चार कांस्य पदक अर्जित किये है। प्रतियोगिता के अंतिम दिन आज अकादमी के खिलाड़ी प्रणय खरे ने यंग राइडर जंपिंग व्यक्तिगत स्पर्धा में एक स्वर्ण पदक अर्जित किया तथा मध्य प्रदेश के खिलाड़ी रोहित मेहता के साथ टीम स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक जीता। इन दो स्वर्ण पदकों के अलावा पूर्व में तीन स्वर्ण पदक जीत चुके प्रणय ने प्रतियोगिता में कुल पांच स्वर्ण पदकों के साथ यंग रायडर (16 से 21 वर्ष) केटेगरी में बेस्ट रायडर चैम्पियन ट्रॉफी का खिताब भी अपने नाम किया। जबकि प्रतियोगिता के ग्रुप वन केटेगरी (12 से 18 वर्ष) में अकादमी के खिलाड़ी राजू सिंह भदोरिया ने बेस्ट रायडर चैम्पियन ट्रॉफी का खिताब जीता।