चलो वोट करें : मु्हिम का विदेशों में भी बजा डंका, सात समंदर पार से आई वोटिंग की अपील
खरगोन
मध्य प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों के लिए रविवार को वोट डाले जाएंगे। इस बार चुनाव आयोग ने लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करने के लिए कई कार्यक्रम किए। इसका असर भी हुआ और कई जिलों में बंपर मतदान हुआ। लोग सात समंदर पार से भी सिर्फ वोटिंग के लिए आए। अब रविवार को आखिरी दौर की वोटिंग है। ऐसे में विदेशों में बैठे लोग जनता से अपने मताधिकार के इस्तेमाल की अपील कर रहे हैं। खरगोन की डॉक्टर दीपशिखा गंगराड़े और पेशे से सीए चित्रांग शाह अफ्रीकी देश जाम्बिया में है। इस बार वो वोट डालने नहीं आ पा रहे हैं। लेकिन उन्होंने एक वीडियो शेयर न सिर्फ नई दुनिया के चलो वोट करें मुहिम की तारीफ की, बल्कि लोगों से भी अपील कि वो लोकतंत्र के इस महापर्व में वोट के रूप में अपनी आहूति जरूर डालें।
इन्हीं दोनों की तरह खरगोन के ही प्रशांत कानूनगो औऱ मोहिनी गुप्ता ने नईदुनिया के मतदाता जागरुकता अभियान चलो वोट करें की जमकर तारीफ की और लोगों से अपील कि वो आखिरी दौर में अपने मताधिकार का जरूर इस्तेमाल करें। इन दोनों ने भी वीडियो मैसेज शेयर कर लोगों से वोटिंग की अपील की है।