स्मार्ट मीटर में बजर बजा और कट गए 92 घरों के कनेक्शन

इंदौर
गुरुवार को परमाणु नगर क्षेत्र के 92 घरों में बिजली कंपनी ने नए तरीके से संयोजन काटने की कार्रवाई की। बिजली बिलों के इन बकायादार उपभोक्ताओं के पास एसएमएस पहुंचा, मीटर में बजर बजा व बिजली आपूर्ति रुक गई। स्मार्ट मीटर लगने के बाद इस तरह से कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई है। कंपनी ने 3 महीने पहले ही परमाणु नगर फीडर पर सबसे पहले स्मार्ट मीटर लगाए हैं।
माइक्रो प्रोसेसर और रेडियो फ्रिक्वेंसी नेटवर्क पर काम करने वाले ये मीटर कंपनी के कंट्रोल रूम से सीधे जुड़े रहते हैं। रेडियो सिग्नल से हर मिनट रीडिंग तो भेजते ही हैं। कंपनी कंट्रोल रूम से ही मीटर के ऑपरेशन पर नियंत्रण रख सकती है। परमाणु नगर क्षेत्र के 92 उपभोक्ताओं पर कुल 8 लाख रुपए से ज्यादा का बिजली बिल बकाया था। बिल जमा करने की तारीख भी बीत गई थी। कंपनी ने कंट्रोल रूम से सीधे इन मीटरों पर बिजली सप्लाय बंद कर दी।
समय दे रहे
स्मार्ट मीटर पर डिसकनेक्शन की पहली कार्रवाई थी। उपभोक्ता को बिल जमा करने 10 दिनों का समय दिया गया। हर मीटर का आईडेंटी नंबर कंट्रोल रूम पर है। बकाया होने पर यहीं से सप्लाय रोकने की कमांड दी गई। - आकाश त्रिपाठी, एमडी, पश्चिम क्षेत्र विवि कंपनी