चीन की विश्व कप हाकी टीम के 18 खिलाड़ी एक ही प्रांत से
भुवनेश्वर
यह भले ही अजीब सा लगे लेकिन चीन की पूरी 18 सदस्यीय हाकी टीम महज एक प्रांत अंतर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र से है। चीन में 34 प्रांत हैं और यह काफी दिलचस्प है कि यहां विश्व कप में पदार्पण कर रही टीम के सभी सदस्य एक ही अंतर मंगोलिया प्रांत से हैं। चीन का इस खेल में सबसे बेहतर नतीजा 2006 दोहा एशियाई खेलों में रहा है। यह खेल चीन में लोकप्रिय नहीं है, पर वहां का पारंपरिक खेल ‘बेकोऊ’ हाकी जैसा ही है। चीन के दक्षिण कोरियाई कोच सांग रयूल किम ने कहा कि हां, सभी खिलाड़ी अंतर मंगोलिया प्रांत से है। और ये एक ही क्लब और एक ही प्रांत से है। चीन की टीम शुक्रवार को पूल बी में अपना पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी।