चीन ने अमेरिका-उत्तर कोरिया शिखर वार्ता को बताया ‘महत्वपूर्ण कदम’

चीन ने अमेरिका-उत्तर कोरिया शिखर वार्ता को बताया ‘महत्वपूर्ण कदम’

 
बीजिंग

वियतनाम में पिछले सप्ताह अमेरिका-उत्तर कोरिया के बीच हुई शिखर वार्ता को चीन के विदेश मंत्री ने शुक्रवार को कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा में एक ‘‘महत्वपूर्ण कदम’’ करार दिया। हालांकि बगैर किसी नतीजे के इस बैठक जल्द खत्म होने की आलोचना हो रही है।   चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने चीन की औपचारिक वाॢषक संसदीय बैठक से इतर एक प्रेस वार्ता में कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच हनोई में हुई वार्ता ‘‘काफी अहमियत रखती’’ है।     

वांग ने कहा कि हमें लगता है कि यह बैठक कोरियाई प्रायद्वीप मुद्दे का राजनीतिक समाधान तलाशने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने तमाम बाधाओं से ऊपर उठकर आमने-सामने की बातचीत की, जो अपने आप में एक सकारात्मक बात है और निश्चित रूप से इसकी प्रशंसा होनी चाहिए।’’उन्होंने दोनों देशों को ‘‘संयम बरतने’’ के लिये प्रोत्साहित किया और कहा कि प्रायद्वीप से जुड़े कई मुद्दों को ‘‘एक रात में सुलझाया नहीं जा सकता है।’’