चेतन सालुंखे ने जीती विनर की ट्रॉफी

चेतन सालुंखे ने जीती विनर की ट्रॉफी

लोकप्रिय डांस रिऐलिटी शो डांस प्लस 4 के विजेता की घोषणा शनिवार को हो गई। चेतन सालुंखे इस सीजन के विजेता बने हैं। चमचाती ट्रॉफी के साथ ही उन्हें 25 लाख की प्राइज मनी भी दी गई। बता दें कि ग्रैंड फिनाले में चेतन के अलावा वर्तिका झा, वी अनबीटेबल, सुजन और आंचल भी पहुंचे थे।

शनिवार को हुए शो के ग्रैंडफिनाले में शो के जजों ने अपने डांस का जलवा बिखेरा। धर्मेश, पुनीत पाठक और शक्ति मोहन ने शानदार परफॉर्मेंस दी वहीं माधुरी दीक्षित भी डांस करती नजर आईं। ग्रैंड फिनाले में फिल्म 'टोटल धमाल'की स्टारकास्ट भी पहुंची थी। मौनी रॉय और नोरा फतेही ने भी अपनी परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगाई। इसके अलावा कंटेस्टेंट्स और मेंटर्स ने भी शानदार परफॉर्मेंस दीं।