मतदान केन्द्रों में निजी व्यक्तियों एवं धार्मिक प्रतीक हटाने के निर्देश
अम्बिकापुर
छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू द्वारा मतदान केन्द्रों के भ्रमण के दौरान पाया गया कि कुछ मतदान केन्द्रों में कतिपय शिक्षकों एवं निजी व्यक्तियों के व्यक्तिगत फोटोग्राफ्स एवं विवरणी, फ्लेक्स या पेन्ट से प्रदर्शित किया गया है, जो मतदान केन्द्र पर होना वांछनीय नहीं है। यह संभव है कि ऐसे प्रदर्शित नाम निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के नामों एवं चुनाव चिन्हों से मेल खा सकते हैं। अतएव मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने ऐसे सामग्रियों को मतदान दिवस पर हटाने अथवा पूर्ण रूप से ढकने के निर्देश दिए हैं, ताकि मतदान के दौरान किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो। इसी प्रकार कुछ मतदान केन्द्रों पर कुछ धार्मिक सामाजिक चिन्ह भी हैं, जो कि राजनैतिक दल के चुनाव चिन्ह को परिलक्षित कर रहें हैं, इन्हें भी हटाने अथवा ढकने के निर्देश दिए गए हैं।
सरगुजा जिले की उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नयनतारा सिंह ने जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी, वनमण्डलाधिकारी, नगर निगम की आयुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता, पशु चिकित्सा सेवाएं के उप संचालक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों पालन सुनिश्चित करने कहा है। उन्होंने अधिकारियों को मतदान केन्द्र के रूप में स्थापित विभागीय भवनों में निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने कहा है।