शहर को सुरक्षा देने में रात के 12 बजे सड़कों पर मुस्तैद दिखी कोंडागांव पुलिस

शहर को सुरक्षा देने में रात के 12 बजे सड़कों पर मुस्तैद दिखी कोंडागांव पुलिस

कोंडागांव 
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसी ठंड में पुलिस की रात की गश्त कैसी होती है, न्यूज़ 18 की टीम ने इसकी रियलिटी देखी. इस दौरान पूरा शहर सोता रहा और पुलिस मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाती दिखी.

ठंडभरी रात में पुलिस गश्ती दल की रियलिटी देखने की शुरुआत न्यूज़18 की टीम ने रात के 12.30 बजे सिटी कोतवाली से की, जहां खाली पड़ी कुर्सी और कुछ जवानों की हलचल दिखाई दी. इसके बाद शहर की और रुख किया तो बस स्टैंड में कुछ जवान अलाव के पास दिखे. इसके बाद टीम आगे बढ़ी और जाया स्तम्भ चौक के पास पहुंची और वहां भी पुलिस अधिकारी एटीम की जांच करते दिखे. साथ ही कुछ जवान सुनसान गलियों से निकलते दिखे. इन जवानों पर नजर रखने के लिए महिला अधिकारी भी मौजूद थी.

सुनसान रात में गश्त को लेकर डीएसपी निकिता तिवारी ने कहा कि जब वर्दी पहनी थी, तभी पता था कि ऐसी ड्यूटी करनी पड़ेगी. सुनसान सड़क और सर्द रात में जब लोग घरों में दुबककर ठंड से बचने की कोशिश करते हैं, तो पुलिस उस समय शहर की पहरेदारी करती है. इस सवाल पर डीएसपी निकिता तिवारी ने कहा कि बड़ा ही सुकून मिलता है कि हमारी वजह से शहरवासी चैन की नींद सो पाते हैं और शहर में सुरक्षा व्यवस्था बनी रहती है.