छोटी बहन की शादी के लिए छोड़ी Bigg Boss 12 की ट्रोफी

छोटी बहन की शादी के लिए छोड़ी Bigg Boss 12 की ट्रोफी


Bigg Boss 12 फिनाले (बिग बॉस 12) में एक मौका ऐसा भी आया जब श्रीसंत, दीपिका कक्कड़ और दीपक ठाकुर को बिग बॉस के जीत की ट्रोफी छोड़कर पैसे चुनने का ऑफर मिला। सलमान खान ने तीनों प्रतियोगियों से कहा कि इस समय पैसे लेकर शो छोड़ने के लिए जो भी तैयार हो वह बजर दबाकर शो छोड़ सकता है। इस टास्क में बिहार के दीपक ठाकुर ने बजर दबाया और घर से बहार निकल गए। इस मौके पर मीडिया से बातचीत में दीपक ने कहा कि इस समय वह कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं क्योंकि उनके घर की परिस्थितियां बाकी लोगों से अलग हैं।

दीपक ने कहा, 'जब बिहार से यह यात्रा शुरू की थी तो उम्मीद थी कि कुछ अच्छा करेंगे। शो में भांति-भांति के लोग थे, खेलता गया और आज यहां पहुंच गया, आपके सामने इंटरव्यू दे रहा हूं। बहुत मुश्किल से यह मौका मिला था और मैंने अंतिम तक डटा रहा।'

दीपक आगे कहते हैं, 'मैंने लास्ट तक गेम इसलिए नहीं खेला और पैसे लेकर निकल गया... क्योंकि मैं रिस्क नहीं लेना चाहता था। मुझे लगता है रिस्क उस आदमी को लेना चाहिए, जिसको रिस्क के बाद कोई फर्क न पड़े। मेरे साथ यहां अलग परिस्थिति थी। मैंने सबसे पूछा और सलाह भी ली। अब करणवीर वोहरा जी का बैंक बैलंस बहुत अच्छा है, उनको कोई फर्क नहीं पड़ता, मेरे साथ ऐसा नहीं था।'

दीपक कहते हैं, 'सबका बैकग्राउंड और हालात अलग-अलग होता है। मेरे परिवार के हालात भी अलग हैं। खुदा न खस्ता इस रिस्क में कोई ऊंच-नीच हो जाती तो। मेरे घर में मेरी छोटी बहन है, जिसकी शादी मुझे अगले साल करनी है। अब इसका मतलब यह नहीं है कि पैसे कमाने के लिए मुझे अपने टैलंट पर भरोसा नहीं है। मैं अच्छे-अच्छे गानें बनाऊंगा। अब जो भी मौका मिलेगा उसमें और अच्छा करूंगा। मैंने अपने परिवार की माली हालत को ध्यान में रखकर ही यह निर्णय लिया कि पैसे लेकर शो से बाहर हो जाऊं। मैं जानता हूं मेरे इस निर्णय से पूरा बिहार खुश होगा।'

दीपक ने कहा, 'सच बताऊं तो श्रीसंत और दीपिका कक्कड़ जैसे महारथियों के सामने मैंने रिस्क लेना उचित नहीं समझा। मेरे इस फैसले की वजह था मेरा परिवार। अगर मेरे फैसले से परिवार इफेक्ट नहीं होता तो पूरा गेम खेलता। मुझे अपने फैसले पर कोई रिग्रेट नहीं है। अब इस पैसे से मैं अपनी बहन की शादी करूंगा।'

दीपिका और श्रीसंत के साथ अपने रिश्तों पर दीपक ने कहा, 'दीपिकाजी को शुरू में मैं नहीं समझा, लेकिन बाद में समझ आया कि वह इतने सारे लोगों की केयर करती थीं। श्रीसंत के साथ खास रिश्ता बन गया है। उनसे मैं बहुत कनेक्ट फील करता हूं। अब 2019 में अब उम्मीद करता हूं कि कलर्स के शो खतरों के खिलाड़ी में मुझे लिया जाएगा।'