जबलपुर में गहरी खाई में गिरने से एक युवक की मौत
जबलपुर
मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में आज एक मोटरसाइकिल सवार के एक गहरे खाई में गिरने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार खमरिया थाना क्षेत्र के अमझरा घाटी के पास गहरी खाई में मोटरसाइकल सवार प्रीतम उर्फ बबलू उलाडी (26) का शव बरामद हुआ है। प्रीतम पास के ही गांव बघराजी कुंडम का रहने वाला था। प्रारंभिक जांच में परिजनों ने पुलिस को बताया कि प्रीतम कल रात पडरिया से जबलपुर में पार्टी में शामिल होने को कहकर घर से के निकला था।