जसप्रीत बुमराह फिट नहीं, बुमराह आधे फिट रहे तो भी ब्रिस्बेन टेस्ट में खेलेंगे: रिपोर्ट में दावा
सिडनी
बीसीसीआई सूत्र ने कहा कि तीन दिनों के आराम के बाद बुमराह आधे फिट रहे तो भी वह ब्रिस्बेन टेस्ट में उतरेंगे. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिट नहीं हैं. वह पेट में खिंचाव से परेशान हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वह आधे फिट रहे तो भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से खेलेंगे. ब्रिस्बेन टेस्ट 15 जनवरी से खेला जाना है. यहां सीरीज की निर्णायक जंग होगी.
टीम इंडिया पहले से ही अपने चोटिल खिलाड़ियों को लेकर परेशान है. और अब इस कड़ी में जसप्रीत बुमराह का भी नाम जुड़ गया है. तेज गेंदबाजों की बात करें, तो मोहम्मद शमी, उमेश यादव और ईशांत शर्मा चोटिल होने की वजह से पहले ही सीरीज से बाहर हो चुके हैं. जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज के तीन टेस्ट मैचों में 29.36 की औसत से 11 विकेट निकाले हैं. बीसीसीआई ने अब तक कोई आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति जारी नहीं की है.
उधर, पीटीआई के मुताबिक बुमराह के स्कैन की रिपोर्ट में खिंचाव का पता चला है और भारतीय टीम प्रबंधन इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट की आगामी सीरीज को देखते हुए उनकी चोट के बढ़ने का जोखिम नहीं लेना चाहता. बीसीसीआई सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘सिडनी में फील्डिंग करते हुए बुमराह के पेट में खिंचाव आ गया था. वह ब्रिस्बेन टेस्ट से बाहर रहेंगे, लेकिन उसके इंग्लैंड के खिलाफ उपलब्ध रहने की उम्मीद है.’

bhavtarini.com@gmail.com 
