जान जोखिम में डालकर उफनती नदी को एक रस्सी के सहारे पार कर रहे ग्रामीण

जान जोखिम में डालकर उफनती नदी को एक रस्सी के सहारे पार कर रहे ग्रामीण

बड़वानी
मध्य प्रदेश में बड़वानी जिले के पानसेमल नगर पंचायत में लोग अपनी जान जोखिम में डालकर रस्सियों का उपयोग कर नदी की तीव्र धारा को पार कर रहे हैं.

बता दें कि पानसेमल अनुभाग के एक गांव के लोग पुलिया नहीं होने के कारण उफनते नाले को तार और रस्सी के सहारे जान जोखिम में डालकर पार कर रहे हैं. इस गांव और पानसेमल अनुविभाग के बीच इस नाले ने लक्ष्मण रेखा खींच दी है. लिहाजा, नाले को पार कर ग्रामीण आम दिनों में आवाजाही कर लेते हैं, लेकिन बरसात में नाला उफनने के बाद इसे पार करना मुश्किल हो जाता है.
 
इसलिए नाले को पार करने के लिए ग्रामीणों ने वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर एक किनारे से दूसरे किनारे तक तार और रस्सी बांध दी है. ताकि वे आ-जा सकें. इसी के सहारे ग्रामीण 100 फीट से अधिक लंबे उफनते नाले को जान जोखिम में डालकर पार कर रहे हैं.