जापान के प्रधानमंत्री अमेरिका के साथ मध्यस्थता के लिए ईरान के सर्वोच्च नेता से मिलेंगे

जापान के प्रधानमंत्री अमेरिका के साथ मध्यस्थता के लिए ईरान के सर्वोच्च नेता से मिलेंगे

तोक्यो
 जापानी प्रधानमंत्री शिजो आबे इस महीने ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामेनेई से मुलाकात करेंगे। जापान अमेरिका और ईरान के बीच मध्यस्थता करना चाहता है।

ईरान और जापान के अहम सहयोगी अमेरिका के बीच तनाव बढ़ने के बीच आबे ने कथित रूप से मध्यस्थता करने का प्रस्ताव रखा है और माना जा रहा है वह ईरान की आधिकारिक यात्रा करने पर भी विचार कर रहे हैं।

‘मैनची शिम्बुन’ की खबर के अनुसार आबे की प्रभावशाली नेता खामेनेई से प्रस्तावित मुलाकात, जापानी प्रधानमंत्री और ईरान के सर्वोच्च नेता के बीच ऐसी पहली वार्ता होगी।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले हफ्ते तोक्यो की यात्रा के दौरान कहा था कि वह ईरान के साथ बातचीत के लिए राजी हैं। इससे प्रतीत हुआ कि उन्होंने आबे की योजना को हरी झंडी दिखा दी है।

अज्ञात सरकारी सूत्रों के हवाले से अखबार ने बताया है कि आबे 12 से 14 जून तक की यात्रा के दौरान खामेनेई से मिलने से पहले ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी से मुलाकात करेंगे।