जापानी प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान टैंकर हमले पर ईरान चिंतित
तेहरान।
ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने गुरुवार को कहा कि जापान के प्रधानमंत्री के यहां पहुंचने के तुरंत बाद ईरानी तट पर दो टैंकरों पर हमलों में उन्हें व्यापक निहितार्थ होने का संदेह हो रहा है।
ज़रीफ़ ने ट्वीट कर कहा कि जापान से संबंधित टैंकर पर हमला तब हुआ जब प्रधानमंत्री शिंजो आबे ईरानी नेता आयातोल्लाह खमैनी के साथ व्यापक और मित्रवत मुलाकात कर रहे थे। इसके निहतार्थ संदेह से कहीं ज्यादा हैं।
उन्होंने कहा,'' आज सुबह जो कुछ भी हुआ है, उसे संदेह जैसे शब्द से बयान नहीं किया जा सकता।