जिले में अब तक 168939.40 क्विंटल धान की खरीदी
बलरामपुर
खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में सहकारी समितियों के माध्यम से पंजीकृत किसानों से धान खरीदी की जा रही है। जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में अब तक 168939.40 क्विंटल धान की आवक हो चुकी है। जिसमें से 10276 क्विंटल मोटा धान एवं 158663.40 क्विंटल पतला धान की खरीदी हुई है। इसमें से 47932 क्विंटल धान का उठाव हो चुका है।
जिले के सहकारी समिति कपिलदेवपुर में 4448.80, रनहत में 4420.20, कुसमी में 4035.20, कामेश्वरनगर में 10850, कोदवा में 554.40, गोपालपुर में 4379.60, चांदो में 3884, जमड़ी में 6924.40, जोकापाठ में 68.40, डीपाडीह में 552, डोंगरो में 432, त्रिकुण्डा में 9360, धंधापुर में 3438.40, डौरा में 3737.60, बड़कागांव में 3024.80, बरतीकला में 9587.20, तातापानी में 7424, बरदर में 4890.40, बरियों में 5448, बलरामपुर में 5168.80, महाराजगंज में 6913.60, भुलसीकला में 260, भंवरमाल में 15737.80, महावीरगंज में 9600, रघुनाथनगर में 43.20, राजपुर में 2431, रामचन्द्रपुर में 6293.60, रामनगर में 6406.40, बसंतपुर मंे 4146.80 वाड्रफनगर में 7135.60, डिण्डो में 6132.20, विरेन्द्रनगर में 7941.20, सेवारी में 2636.40 एवं सामरी में 632.80 क्विंटल धान किसानों से खरीदी गयी है।