जीएमवी: ऐमजॉन ने फ्लिपकार्ट को छोड़ा पीछे
बेंगलुरु
ऑनलाइन रिटेलर ऐमजॉन ने मार्च 2018 में खत्म हुए वित्त वर्ष 7.5 अरब डॉलर (करीब 5082 करोड़ रुपये) की बिक्री के साथ ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) के मामले में फ्लिपकार्ट (6.2 अरब डॉलर यानी 4376 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ दिया है। बार्कलेज की ओर से जारी एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। हालांकि, फैशन यूनिट, मिंत्रा और जबॉन्ग को भी मिला लिया जाए तो फ्लिपकार्ट बराबरी का मुकाबला कर रहा है। GMV किसी समय अवधि में हुई कुल बिक्री का मूल्य है।
26 नवंबर को जारी रिपोर्ट में कहा गया है, 'वित्त वर्ष 2017 में ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट (मिंत्रा और जबॉन्ग) का मुकाबला बराबरी पर था। अब फ्लिपकार्ट के 6.2 अरब डॉलर GMV के ऐमजॉन ने 7.5 अरब डॉलर के साथ साफ बढ़त बना ली है।'
हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रेवेन्यू (3.2 अरब डॉलर के मुकाबले 3.8 अरब डॉलर) के मामले में फ्लिपकार्ट अभी भी ऐमजॉन से आगे है, लेकिन ऐमजॉन की रफ्तार अधिक है। गौरतलब है कि ऐमजॉन के अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी वॉलमार्ट ने इसी साल फ्लिपकार्ट में 77 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है।
ऐमजॉन इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि वह इस तरह के इंडस्ट्री रिपोर्ट्स पर कॉमेंट नहीं करते हैं। फ्लिपकार्ट ने भी प्रतिक्रिया देने से इनकार किया है।