जीजी हदीद ने कहा, पिता शरणार्थी थे, मां फार्म पर काम करती थीं...

सिडनी
अमेरिकी मॉडल जीजी हदीद ने इस मुद्दे पर मुखर होकर बात की है, जिसे लेकर उनके बारे में कहा जाता है कि वह फैशन उद्योग में इसलिए सफल हैं, क्योंकि वह एक सफल परिवार से ताल्लुक रखती हैं। 

रीबॉक के हैशटैगबीमोरह्यूमन अभियान को यहां लांच करने के मौके पर हदीद ने कहा, ‘‘लोग सोचते हैं कि मैं जिस मुकाम पर हूं, वहां होने की हकदार नहीं हूं, क्योंकि मैं एक सफल परिवार से आती हूं, लेकिन मेरे माता-पिता ने कड़ी मेहनत की है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पिता शरणार्थी थे, मेरी मां फार्म पर काम करती थीं, परिवार को पैसा कमाकर भेजने के लिए वह न्यूयॉर्क चली गईं। दोनों ने वहां कड़ी मेहनत की और दोनों ने कड़ी मेहनत की वजह से मुझे यह जिंदगी दी और मैं उनका सम्मान करने के लिए कड़ी मेहनत करती हूं।’’