न्यूयॉर्क में शॉपिंग कर रहे ऋषि कपूर, सामने आई तस्वीर
नई दिल्ली
पिछले कुछ समय से बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर न्यूयॉर्क में अपना इलाज करा रहे हैं. इस दौरान उनकी पत्नी और एक्ट्रेस नीतू कपूर भी उनके साथ वहां मौजूद हैं. वे ऋषि की फोटोज प्रशंसकों के लिए इंस्टाग्राम पर साझा करती रहती हैं. इस कठिन समय में वे ऋषि का पूरा साथ दे रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक्टर की फोटो साझा की है जिसमें ऋषि चिल आउट करते नजर आ रहे हैं.
नीतू ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर कीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- कपूर साब शॉपिंग करने गए हैं और लड़कियों ने पार्टी की. ऋषि कपूर की फोटो के अलावा नीतू कपूर की भी फोटो हैं जिसमें वे परिजनों के साथ फन मूड में नजर आ रही हैं. वहीं ऋषि कपूर की बात करें तो वे काफी कूल अंदाज में पोज देते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि हाल ही में ऋषि कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फोटो शेयर की जिसमें वे बाल रंगवाते नजर आ रहे हैं. इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में उन अटकलों पर भी विराम लगा दिया जो इस बात की ओर संकेत कर रही थीं कि उनकी खराब हेल्थ की वजह से बालों के रंग पर असर पड़ रहा है.
ऋषि ने कैप्शन में लिखा- मैं ये फोटो ये बताने के लिए शेयर कर रहा हूं कि मेरे बालों के कलर को मेरी हेल्थ से जोड़कर ना देखा जाए. मेरे बालों को मेरी अपकमिंग फिल्म के लिए कलर किया गया है. फिल्म को अभी कोई टाइटल नहीं दिया गया है. इसका निर्माण हनी त्रेहान ने किया है. फिल्म का निर्देशन हितेश भाटिया ने किया है.